मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (16:30 IST)

जेवराती मांग में सुस्ती से सोना टूटा, चांदी भी फिसली

जेवराती मांग में सुस्ती से सोना टूटा, चांदी भी फिसली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की फीकी पड़ी चमक और पितृपक्ष के कारण स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए लुढ़ककर 3 सप्ताह के निचले स्तर 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 450 रुपए टूटकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बल पर मजबूत हुए डॉलर के दबाव में पीली धातु की चमक घटती जा रही है। लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 0.85 डॉलर की गिरावट में 1,182.75 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.10 डॉलर की गिरावट में 1,186.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव बना हुआ है। घरेलू स्तर पर पितृपक्ष का अधिक असर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर 14.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)