मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (15:48 IST)

कमजोर मांग से सोना हुआ सस्ता, चांदी में रहा उछाल

कमजोर मांग से सोना हुआ सस्ता, चांदी में रहा उछाल - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की फीकी पड़ी चमक और ऊंचे भाव पर खरीदारी कम होने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए लुढ़ककर 31650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी 460 रुपए की छलांग लगाकर डेढ़ माह के उच्चतम स्तर 38750 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।


लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.72 डॉलर की गिरावट में 1200.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.80 डॉलर की गिरावट में 1204.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।


बाजार विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आज देर शाम खत्म होने वाली बैठक के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में घटा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फेड रिजर्व इस बैठक में ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने का निर्णय ले सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी में 14.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अब प्रमोशन में रिजर्वेशन पर फंसी शिवराज सरकार, सपाक्स और अजाक्स ने सरकार पर बनाया दबाव