सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Haryana's wrestlers prove their superiority
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (00:54 IST)

अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने साबित की अपनी श्रेष्ठता

अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने साबित की अपनी श्रेष्ठता - Haryana's wrestlers prove their superiority
चितौड़गढ़। हरियाणा के पहलवानों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पहली टाटा मोटर्स अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन 10 में 4 स्वर्ण अपने नाम किए। हरियाणा को अधिकतर स्वर्ण फ्रीस्टाइल के उच्च भार वर्ग में मिले।
 
 
गोरा बाडी इंडोर स्टेडियम में रविवार को संपन्न इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम 1 रजत तथा 4 कांस्य ही जीत सकी। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर हालांकि हरियाणा की टीम इस टूर्नामेंट की श्रेष्ठ टीम बनने में सफल रही।
 
हरियाणा ने कुल 195 अंक अर्जित किए जबकि दिल्ली ने 165 अंकों के साथ दूसरा तथा महाराष्ट्र ने 139 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्वर्ण जीतने वाले सभी पहलवान रोमानिया में 12 से 18 नवंबर तक होने वाली अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
मेजबान राजस्थान को लाडो जाट (70 किग्रा) और राहुल राठी (79 किग्रा) की मदद से 2 कांस्य पदक मिले। इस तरह हरियाणा ने इस शहर में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वर्ण जीतने वालों में दिल्ली के पहलवान भी शामिल हैं। दिल्ली को 2 स्वर्ण मिले जबकि झारखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब तथा महाराष्ट्र के पहलवानों ने 1-1 स्वर्ण अपने नाम किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिमोना हालेप रिटायर्ड हर्ट होकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटीं