मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Simona Halep out of China Open
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (00:58 IST)

सिमोना हालेप रिटायर्ड हर्ट होकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटीं

सिमोना हालेप रिटायर्ड हर्ट होकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट  से हटीं - Simona Halep out of China Open
बीजिंग। बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पहले ही अपना रोमांच खो चुके चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट को विश्व की नंबर 1 महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप के पहले राउंड में रिटायर्ड होकर बाहर हो जाने से और भी बड़ा झटका लगा है।
 
 
ग्रैंडस्लैम क्वीन अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले ही टूर्नामेंट से हट गई थीं जबकि पुरुष एकल में भी एंडी मरे, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे बड़े चेहरे अनुपस्थित हैं।
 
रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में 31 मिनट तक संघर्ष किया और ट्यूनीशिया की क्वालीफायर ओंस जाबेर के खिलाफ पहला सेट 6-1 से आसानी से जीत लिया, लेकिन पीठ में दर्द की समस्या के कारण वे फिर मैच जारी नहीं रख सकीं और मैच छोड़ने का फैसला कर लिया।
 
27 साल की हालेप को 1 सप्ताह पहले वुहान में पीठ में चोट लग गई थी। टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए यह एक और बड़ा झटका है, क्योंकि सेरेना जैसी बड़ी खिलाड़ी पहले ही महिला ड्रॉ का हिस्सा नहीं हैं। हालेप ने रिटायर्ड हर्ट होने पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे दर्द हो रहा था और मैं कोर्ट पर भाग नहीं पा रही थी। मैं अब एमआरआई स्कैन कराऊंगी। हालेप यूएस ओपन में भी शुरुआत में ही हारकर बाहर हो गई थीं।
 
अन्य मुकाबलों में कैरोलिना गार्सिया को वाइल्ड कार्ड वांग यफान से कड़े संघर्ष में जाकर 3 घंटे में 7-6, 6-7, 6-3 से जीत मिली। गार्सिया पहला सेट 77 मिनट में जाकर टाईब्रेक में जीत सकीं। विश्व में 78वीं रैंक की वांग ने फिर दूसरे सेट में चौथी रैंक फ्रेंच खिलाड़ी को टाईब्रेक में हराया। गत वर्ष चीन में एक के बाद एक खिताब जीत चुकीं गार्सिया ने तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त से शुरुआत की और 24 साल की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी को 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। (वार्ता)