बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu and Kidambi Srikanth out of China Open Badminton
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (19:24 IST)

सिंधू और श्रीकांत की चाइना ओपन बैडमिंटन में हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

PV Sindhu
चांगझाओ। तीसरी सीड पीवी सिंधू और 7वीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत की शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
 
 
ओलंपिक रजत विजेता सिंधू का क्वार्टर फाइनल में 5वीं सीड चीन की चेन यूफेई से मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ी को 52 मिनट तक चले संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा।

चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 21-11, 11-21, 21-15 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 3रे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का 6ठी रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ इस हार के बाद 4-3 का रिकॉर्ड हो गया है।
 
श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में जापान के केंतो मोमोता ने मात्र 28 मिनट में 21-9, 21-11 से हरा दिया जिनके खिलाफ अब भारतीय खिलाड़ी का 3-8 का रिकॉर्ड हो गया है। मोमोता की श्रीकांत पर यह लगातार 5वीं जीत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशिया कप क्रिकेट : भारत और बांग्लादेश मैच का ताजा हाल