मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian shuttler Kidambi Srikanth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (15:49 IST)

किदाम्बी श्रीकांत का अभियान विश्व चैम्पियन मोमोटा से हारकर खत्म

Kidambi Srikanth
चांगजू। भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत का अभियान यहां 10 लाख डालर इनामी राशि के चाइना ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन केंटो मोमोटा से हारकर खत्म हो गया।


चौबीस वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का मोमोटा के खिलाफ रिकॉर्ड 3-7 था। लेकिन उनके पास जापानी खिलाड़ी के शाट्स का कोई तोड़ नहीं था और वह एक तरफा मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी से 9.21 11-21 से हार गए। श्रीकांत जून और जुलाई में भी मोमोटा से क्रमश: मलेशिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हार गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ ने कहा, राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं...