शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid is not interested in politics
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (17:13 IST)

राहुल द्रविड़ ने कहा, राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं...

Rahul Dravid
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है।


उनका 2019 में होने वाले आम चुनावों में उतरने का कोई इरादा नहीं है। यह पूर्व भारतीय कप्तान भी तब अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनावों में उम्मीद्वार बनने के लिए उनसे संपर्क किया है।

द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मेरी इसमें दिलचस्पी भी नहीं है। असल में मेरी राजनीति में ही कोई दिलचस्पी नहीं है।

पूर्व में कई भारतीय क्रिकेटर राजनीति में उतरते रहे हैं लेकिन एक जमाने में 'फैब फाइव' के नाम से मशहूर रहे सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने तमाम अटकलबाजियों के बावजूद खुद को राजनीति से दूर रखा। गांगुली हालांकि क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश कर चुके हैं और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ही नहीं, अफगानिस्तान पर भी नजर रखिए : द्रविड़