सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China Open Badminton, PV Sindhu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (19:08 IST)

पीवी सिंधू, श्रीकांत चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

पीवी सिंधू, श्रीकांत चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में - China Open Badminton, PV Sindhu
चांगझू। स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके गुरुवार को यहां 10 लाख डॉलर इनामी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से पहला गेम करीबी अंतर से गंवाने के बाद वापसी की तथा 21-23, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की। 
 
श्रीकांत का सुपान्यु अविंगसनन के खिलाफ मैच भी रोमांचक रहा। भारत के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन थाई खिलाड़ी दूसरा गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया। 
 
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आखिर में श्रीकांत यह मुकाबला 21-12, 15-21, 24-22 से जीतने में सफल रहे। युगल और मिश्रित युगल में हालांकि भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। 
 
मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को चीन के सिवेई झेंग और हुआंग याकियोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा भी डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और मैथियास क्रिस्टियनसन से 16-21, 10-21 से हार गए। 
ये भी पढ़ें
भारत-वेस्टइंडीज राजकोट टेस्ट के टिकट 22 सितंबर से बिकेंगे