सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, JBL Sports Earphones, JBL Advance
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (00:23 IST)

पीवी सिंधू जेबीएल की स्पोर्ट्स ईयरफोन की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं

पीवी सिंधू जेबीएल की स्पोर्ट्स ईयरफोन की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं - PV Sindhu, JBL Sports Earphones, JBL Advance
नई दिल्ली। ओलंपिक एवं एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को भारत में जेबीएल की स्पोर्ट्स ईयरफोन की नई श्रृंखला के लिए ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है।
 
 
कंपनी ने एथलीटों की पसंदीदा खेल गतिविधियों के अनुरूप सुविधाओं को ध्यान में रखते इस सीरीज को तैयार किया है। हर्मन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में पीवी सिंधू ने कहा कि जेबीएल ईयरफोन मेरे जैसे एथलीटों के लिए आदर्श है, जो हर जगह अपना म्यूजिक ले जाना पसंद करते हैं। 
 
सिंधू ने कहा कि अभ्यास मैचों से तीव्र कसरत सत्रों तक, जेबीएल एडुरेंस अब मेरा निरंतर साथी बन गया है। इन्‍हें एकदम सही फिट के लिए डिजाइन किया गया है और एथलीट के वर्कआउट को बखूबी संभाल सकते हैं- मैं बहुत प्रभावित हूं।
 
हर्मन इंडिया के लाइफस्टाइल ऑडियो के वाइस प्रेसीडेंट सुमीत चौहान ने कहा कि सिंधू जैसी युवा खेल आइकन, जो लाखों भारतीयों की आइडल हैं, का जेबीएल से जुड़ना सम्मान की बात है। 
ये भी पढ़ें
पांचवां टेस्ट : चौथे दिन के खेल की प्रमुख 10 बातें