सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pullela Gopichand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (21:37 IST)

सिंधू-साइना के कोच गोपीचंद निकालेंगे 'ताई कोड' का भी हल

सिंधू-साइना के कोच गोपीचंद निकालेंगे 'ताई कोड' का भी हल - Pullela Gopichand
हैदराबाद। भारत के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने गुरुवार को कहा कि चीनी ताइपे की ताई जु यिंग बेहतरीन पैकेज है लेकिन साइना नेहवाल और पीवी सिंधू जल्द ही दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करेंगी।
 
 
शीर्ष भारतीय शटलर सिंधू और साइना ने 18वें एशियाई खेलों में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में ताई के खिलाफ सीधे गेम गंवाकर रजत और कांस्य पदक हासिल किए। गोपीचंद ने कहा कि सिंधू और साइना दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं, जो आसानी से हार नहीं मानतीं। 
 
उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौती यह है कि विश्व सर्किट में हमें काफी ज्यादा टूर्नामेंट खेलने हैं। टूर्नामेंट खेलते हुए सुधार करते रहना तथा रैंकिंग बरकरार रखते हुए अपने अंक बचाना हमारे लिए चुनौती होगी। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम ताई के खिलाफ जीत दर्ज कर लेंगे। साइना और सिंधू ने मिलकर ताई के खिलाफ 22 मैच गंवाए हैं। 
ये भी पढ़ें
चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंग्लैंड की पारी को 246 पर समेटा