मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, PV Sindhu, Saina Nehwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अगस्त 2018 (16:32 IST)

एशियाई खेल : पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में

एशियाई खेल : पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में - Asian Games, PV Sindhu, Saina Nehwal
जकार्ता। भारत की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शनिवार को यहां अपनी विजयी लय कायम रखते हुए 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में इंडोनेशिया की मरिस्का ग्रेगोरिया तुनजुंग को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से लगातार गेमों में पराजित किया। इससे पहले विश्व में 10वीं रैंकिंग की साइना ने भी मेजबान देश की फित्रानी फित्रानी को 2-0 से हराया। उन्होंने फित्रानी को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-6, 21-14 से आसानी से पराजित किया।

सिंधू के खिलाफ तुनजुंग ने चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वह कोर्ट पर काफी संघर्ष करती दिखीं और कई बार फिसल गईं। सिंधू ने दूसरे गेम का मैच प्वांइट जीता और कुल 25 सर्विस अंक जुटाए। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने मैच में शुरुआत से बढ़त बनाकर खेला और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

साइना ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में एक गेम अंक और दूसरे गेम में एक मैच अंक जीता। उन्होंने सर्विस पर कुल 26 अंक जुटाए। पुरुष युगल में हालांकि सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की चुनौती राउंड-16 मुकाबले में कोरिया के खिलाफ 1-2 की हार के साथ समाप्त हो गई।

युवा भारतीय जोड़ी ने सोलगियू चोल तथा मिनयुक कांग की कोरियाई जोड़ी के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में बराबरी के बावजूद वह 21-17, 19-21, 21-17 से 58 मिनट में मैच हार गए। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
एशियाई खेल : भारतीय एथलीट अनस और राजीव 400 मी. के सेमीफाइनल में