मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games 2018 Mohammed Anas and arokiya rajiv in semi finals
Written By
Last Modified: जकार्ता , शनिवार, 25 अगस्त 2018 (11:38 IST)

एशियन गेम्स : अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

एशियन गेम्स : अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में - asian games 2018 Mohammed Anas and arokiya rajiv in semi finals
जकार्ता। एशियाई चैंपियन मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन शनिवार को पुरूषों की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
 
 
अनस ने 45.63 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया जबकि राजीव 46.82 सेकंड के साथ चौथी हीट से पहुंचे। अनस कतर के मोहम्मद अब्बास और श्रीलंका के कलिंगा कुमारागे से आगे रहे। वहीं राजीव कतर के अब्दुल्लाह हसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
 
ऊंची कूद में चेतन बालासुब्रमण्यम 2.15 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में पहुंचे। कोई भी क्वालीफायर 2.20 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन मार्क नहीं छू सका। चेतन ने 2.05 से शुरूआत की और आखिरी प्रयास में 2.15 मीटर की कूद लगाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे से टेस्ट पदार्पण की तैयारी में मदद मिली : पंत