शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Cyrus Mistry, Tata Sons
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (20:13 IST)

साइरस मिस्त्री सभी गोपनीय दस्तावेज लौटाएं : टाटा संस

साइरस मिस्त्री सभी गोपनीय दस्तावेज लौटाएं : टाटा संस - Business News, Cyrus Mistry, Tata Sons
नई दिल्ली। टाटा संस ने अपने हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री पर गोपनीयता नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनसे सभी वर्गीकृत दस्तावेज लौटाने को कहा है। साथ ही कंपनी ने मिस्त्री से 48 घंटे के अंदर यह हलफनामा देने को भी कहा गया है कि वह भविष्य में ऐसी सूचनाएं का खुलासा नहीं करेंगे।

तीन दिन में मिस्त्री को भेजे कए दूसरे कानूनी नोटिस में टाटा संस ने आरोप लगाया है कि मिस्त्री गलत तरीके तथा  बेईमानी से गोपनीय सूचनाएं कंपनी के परिसर के बाहर बिना सहमति के लेकर गए। टाटा संस ने मिस्त्री से उनके पास मौजूद सभी गोपनीय सूचनाएं लौटाने को कहा है। साथ ही मिस्त्री से कहा गया है कि वह इन दस्तावेजांे की प्रतियां भी अपने पास नहीं रखें।
 
नमक से साफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले 103 अरब डालर के समूह ने मिस्त्री से 48 घंटे में यह हलफनामा भी देने  को कहा है कि वह सभी गोपनीय दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखेंगे और इसका खुलासा किसी को भी नहीं, संबद्ध  इकाइयों, संबंधियों या परिवार के सदस्यों को नहीं करेंगे।
 
इससे पहले मंगलवार को टाटा संस ने मिस्त्री पर गोपनीयता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी  नोटिस भेजा था। मिस्त्री की परिवार की निवेश कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में उनको हटाए जाने के  खिलाफ जो अपील दायर की थी उसमें कंपनी के दर्जनों संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेज नत्थी किए गए थे। 
 
मिस्त्री को अपनी विधि कंपनी के जरिए आज भेजे दूसरे नोटिस में टाटा संस ने कहा कि मिस्त्री के पास गोपनीय  तथा वाणिज्यिक दृष्टि से संवेदनशील सूचनाएं और दस्तावेज हैं। टाटा संस ने मिस्त्री से इन सभी गोपनीय दस्तावेजों  को लौटाने को कहा है और साथ ही इनकी प्रतियां अपने पास नहीं रखने को कहा है। मिस्त्री से इस तरह की सूचनाओं  का खुलासा करने से बचने को कहा गया है।
 
इसके साथ ही टाटा संस चाहती है कि मिस्त्री यह हलफनामा दें कि उन्होंने सभी गोपनीय सूचनाएं लौटा दी हैं तथा  इनकी प्रतियां अपने पास नहीं रखी हैं। कानूनी नोटिस में गोपनीय सूचनाओं को कंपनी की सभी कारोबारी, कानूनी, व्यावसायिक तथा तकनीकी सूचनाओं के रूप में परिभाषित किया गया है। टाटा संस चाहती हैं कि मिस्त्री यह नोटिस पाने के दो दिन में यह हलफनामा दें। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
लापता मछुआरों के क्षत-विक्षत शव बहकर तट पर आए