गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. big jump in the price of gold price reached rs 65000 today it became so expensive
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 मार्च 2024 (20:26 IST)

Gold की कीमत में बड़ा उछाल, 65,000 रुपए पर पहुंचा भाव

ऑलटाइम हाई पर पहुंचे सोने के भाव

Gold की कीमत में बड़ा उछाल, 65,000 रुपए पर पहुंचा भाव - big jump in the price of gold price reached rs 65000 today it became so expensive
Gold-Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 800 रुपए के उछाल के साथ 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने का नया रिकॉर्ड स्तर है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
चांदी की कीमत भी 900 रुपए के उछाल के साथ 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 800 रुपये की तेजी को दर्शाता है।
 
गांधी ने कहा कि घरेलू बाजारों में, हाजिर सोना मंगलवार को 65,000 रुपये के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो पिछले बंद भाव से एक प्रतिशत से अधिक तेजी है।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्क्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि  "अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दरों में कटौती की अटकलें बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। 
 
इस प्रकार पिछले तीन दिन में एमसीएक्स में 2,400 रुपए से अधिक की बढ़त देखी गई। उन्होंने कहा कि अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेतों के साथ-साथ मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के कारण भी वृद्धि को बढ़ावा मिला। चांदी भी मजबूती के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबार में यह 23.09 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
CBI लौटी खाली हाथ, शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस ने नहीं सौंपा, ED ने जब्त की संपत्ति