• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. API Holdings IPO worth Rs 6,250 crore
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (11:51 IST)

एपीआई होल्डिंग्स का 6,250 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

एपीआई होल्डिंग्स का 6,250 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज - API Holdings IPO worth Rs 6,250 crore
नई दिल्ली। ऑनलाइन फार्मेसी मंच फार्मईजी के मालिकाना हक वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार इक्विटी शेयरों को नए सिरे से जारी करके धन जुटाया जाएगा।
 
कंपनी 1,250 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि आईपीओ से पहले प्लेसमेंट किया जाता है तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपए के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी।

एपीआई होल्डिंग्स अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य सेवा मंच है। इसके निवेशकों में प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नैस्पर्स वेंचर्स), टीपीजी ग्रोथ, टेमासेक, सीडीपीक्यू, एलजीटी लाइटरॉक, ऐट रोड्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में जुटे 8 देशों के NSA, अफगानिस्तान पर क्या बोले अजित डोभाल...