शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Airtel TV app, Airtel, Bharti Airtel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (18:34 IST)

एयरटेल टीवी ऐप का नया संस्करण पेश

एयरटेल टीवी ऐप का नया संस्करण पेश - Airtel TV app, Airtel, Bharti Airtel
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी मोबाइल ऐप का नया संस्करण गुरुवार को पेश किया।
 
कंपनी का कहना है कि भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों को अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ मनोरंजन  अनुभव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।
 
इसके अनुसार, एयरटेल टीवी ऐप में 29 एचडी चैनलों सहित 300 लाइव टीवी चैनल हैं। उसके ग्राहक 6000 से  अधिक फिल्में व लोकप्रिय शो तथा क्षेत्रीय भाषी सामग्री देख सकेंगे।
 
यह ऐप आईओएस व एंड्रायड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एयरटेल  टीवी ऐप जून 2018 तक नि:शुल्क होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्लील सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को जमानत