शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. airtel and airtel payment bank ekyc licence suspended by uidai
Written By
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2017 (09:47 IST)

भारती एयरटेल को बड़ा झटका, बिना मंजूरी खोल रहे थे पेमेंट बैंक खाता

भारती एयरटेल को बड़ा झटका, बिना मंजूरी खोल रहे थे पेमेंट बैंक खाता - airtel and airtel payment bank ekyc licence suspended by uidai
यूआईडीएआई ने शनिवार को भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक को बड़ा झटका देते हुए उनके ई-केवाईसी लाइसेंस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इससे ये दोनों ई-केवाईसी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर मोबाइल ग्राहकों के सिम का आधार से सत्यापन नहीं कर पाएंगे।
 
यूआईडीएआई ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया जिसमें कहा गया है भारती एयरटेल आधार ई-केवाईसी आधारित सिम सत्यापन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों की बिना मंजूरी के पेमेंट बैंक खाता खोल रहा है। कंपनी पर यह भी आरोप है कि इन पेमेंट बैंक खातों को एलपीजी सब्सिडी लेने के लिए भी जोड़ा जा रहा है।
 
यूआईडीएआई ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि तत्काल प्रभाव से भारती एयरटेल लिमिटेड और एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किया जाता है। 
 
इसका मतलब यह हुआ कि एयरटेल अब अपने उपभोक्ताओं के सिम का आधार नंबर से सत्यापन इलेक्ट्रानिक तरह से नहीं कर सकेगा। साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक आधार ई-केवाईसी से नया खाता भी नहीं खोल सकेंगे। हालांकि अन्य विकल्पों के जरिए खाता खोला जा सकेगा। 
ये भी पढ़ें
होंडुरास में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, राष्‍ट्रपति की बहन समेत 6 की मौत