शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. hafeez saeed says will take revenge through kashmir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (09:32 IST)

आतंकी हाफिज सईद बोला, कश्मीर से लेंगे पूर्वी पाकिस्तान का बदला

आतंकी हाफिज सईद बोला, कश्मीर से लेंगे पूर्वी पाकिस्तान का बदला - hafeez saeed says will take revenge through kashmir
नई दिल्ली। मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। हाफिज ने अपने समर्थकों से कहा कि वह पूर्वी पाकिस्तान का बदला कश्मीर से लेगा।
 
इस कुख्‍यात आतंकी ने कहा ‍कि 'मशर्गी पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान) का बदला लेना है तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और ये तहरीक जारी है, इसे बहुत आगे जाना है।'
 
हाफिज ने नजरबंदी से रिहा होते ही भारत के खिलाफ जहर उगला था और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को जारी रखने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह कश्मीर की लड़ाई के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करेगा और कश्मीरियों को आजादी दिलाने में मदद करेगा।
 
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में शिकस्त दी थी और पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवाया था।
ये भी पढ़ें
भारती एयरटेल को बड़ा झटका, बिना मंजूरी खोल रहे थे पेमेंट बैंक खाता