शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Mizoram, Performance
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (22:55 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने की मिजोरम के खिलाड़ियों की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने की मिजोरम के खिलाड़ियों की तारीफ - Narendra Modi, Mizoram, Performance
एजल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां उम्मीद जताई कि मिजोरम से वैश्विक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकलते रहेंगे। यहां के असम राइफल्स मैदान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य के खिलाड़ियों का अभिवादन किया जिसमें ओलंपियन तीरंदाज सी लालरेमगा, मुक्केबाज जेन्नी लालरेमलियानी, भारोत्तोलक एस लालछाहिमि और हाकी खिलाड़ी लालरुअतफेलि शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा भी मिजोरम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राज्य और देश को सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल से मिजोरम दुनिया में अपनी पहचान कायम कर सकता है। उन्होंने मिजोरम के 2014 में संतोष ट्रॉफी जीतने और पिछले साल एजल फुटबॉल क्लब के आई-लीग का विजेता बनने का भी जिक्र किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईडी ने एसटीसी धोखाधड़ी मामले में 245 करोड़ की संपत्ति जब्त की