• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India Fined 10 Lakh For Not Reporting 2nd Peeing Incident On Flight
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (19:24 IST)

Air India में फिर सामने आया Peeing Incident, DGCA ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

Air India में फिर सामने आया Peeing Incident, DGCA ने लगाया 10 लाख का जुर्माना - Air India Fined 10 Lakh For Not Reporting 2nd Peeing Incident On Flight
नई दिल्ली। Air India News : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए (DGCA) ने पिछले महीने एयर इंडिया (Air India) की पेरिस-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब बर्ताव की घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एयरलाइन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि गत 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में यात्रियों के खराब आचरण की दो घटनाएं प्रकाश में आई हैं, लेकिन समय पर इन घटनाओं की जानकारी नहीं देने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जु्र्माना लगाया जा रहा है।
 
इस उड़ान में सवार एक यात्री नशे की स्थिति में शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया गया था। उसी उड़ान में एक अन्य यात्री ने बगल की खाली सीट पर रखे कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। उस समय बगल की सीट पर बैठी महिला यात्री शौचालय गई हुई थी।
 
टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया पर एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार डीजीसीए ने जुर्माना लगाया है। पिछले हफ्ते भी विमानन नियामक ने एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के महिला सहयात्री पर नशे की हालत में पेशाब करने की घटना में उस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
 
इस तरह पिछले कुछ महीनों में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान पेशाब करने की यह दूसरी घटना सामने आई है। इन दोनों ही मामलों में एयर इंडिया की तरफ से डीजीसीए को समय पर जानकारी नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR