मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विजन एक्सप्रेस 500 स्टोर्स खोलेगी

विजन एक्सप्रेस
रिलायंस रिटेल और डच कंपनी पर्ल यूरोप द्वारा स्थापित संयुक्त उद्यम कंपनी विजन एक्सप्रेस ने वर्ष 2015 तक देशभर में 500 आईवियर स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है।

कंपनी ने 90 करोड़ डॉलर के भारतीय ऑप्टिकल आईवियर बाजार में अग्रणी कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

विजन एक्सप्रेस के प्रमुख (मार्केटिंग एवं परिचालन) जीयसबर्ट आकरमान्स ने बताया कि हमने संयुक्त उद्यम को पिछले साल जुलाई में औपचारिक रूप प्रदान किया और दिसंबर में खुदरा परिचालन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि अब हम भारत में आक्रामक रूप से विस्तार करने की संभावना तलाश रहे हैं और वर्ष 2015 तक हमारे कम से कम 500 स्टोर्स देश में होंगे।