1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

वायदा कारोबार में सोना 32758 प्रति दस ग्राम

वायदा बाजार
FILE
वायदा बाजार में गुरुवार को सोना पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32758 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगले साल अप्रैल के लिए सोना वायदा भाव 146 रुपए अर्थात 0.45 प्रतिशत बढ़कर 32758 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया। इस भाव पर दो लॉट के लिए कामकाज हुआ। विदेशों में भी सोने के भाव छह माह के उच्च स्तर पर हैं।

एमसीएक्स में दिसंबर के लिए सोना 177 रुपए अर्थात 0.48 प्रतिशत बढ़कर 32030 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। अक्टूबर डिलीवरी का भाव 31649 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इस भाव पर 11951 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सिंगापुर में सोने का भाव 0.30 प्रतिशत बढ़कर 1698.65 रुपए प्रति ट्राय औंस बोला गया। (वार्ता)