• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (12:39 IST)

भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

सरकार
सरकार ने गुरुवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2008-09 के दौरान देश में प्रति व्यक्ति आय 40,141 रुपए आँकी गई है।

राजमोहिन्दर सिंह मजीठा और रवि शंकर प्रसाद के प्रश्नों के लिखित उत्तर में योजना राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।

नारायणसामी ने बताया कि देश में प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 के दौरान 35,430 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2008-09 में 40 141 अनुमानित की गयी है जो 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। (भाषा)