• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:30 IST)

गार्नियर की मानसून केयर रेंज

गार्नियर की मानसून केयर रेंज -
गार्नियर ने वर्षा के मौसम में बालों की देखभाल के लिए अल्ट्रा डू मानसून केयर रेंज पेश की है। इसके तहत वालनट ऑइल एवं पीच लीफ युक्त शैम्पू, कंडीशनर एवं लीव-इन क्रीम पेश किए गए हैं। ये तीनों उत्पाद 100 मिली एवं 200 मिली के पैक में पेश किए गए हैं।