यहां हम पिछले 38-40 घंटे से पुलिस हिरासत में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों की तरह हिरासत में हैं और किसानों को कुचलने वाले आज़ाद। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की धरा किसानों के रक्त से लाल कर दी गई, पर इस रक्त की एक-एक बूंद आने वाली क्रांति की कहानी लिखेगी।आज सीतापुर पुलिस हिरासत से प्रियंका जी ने लखीमपुर खीरी में शहीद हुए स्व. नक्षत्र सिंह, स्व. गुरुविंदर सिंह, स्व. लवप्रीत सिंह व स्व. रमन कश्यप जी के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि जो हमसे बन पड़ेगा वो आपके लिये करेंगे।@INCIndia
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 5, 2021
किसानों को निर्ममता से कुचलने वाले आज़ाद हैं और हम 36 घंटों से पुलिस हिरासत में,
किसान परिवारों में मातम छाया हुआ है और लखनऊ में उत्सव मनाया जा रहा है,
मैं देशवासियों से पूछता हूँ, आप कुचलने वालों का साथ देंगे या कुचले जाने वाले के लिए लड़ेंगे।
किसानों को निर्ममता से कुचलने वाले आज़ाद हैं और हम पुलिस हिरासत में, किसान परिवारों में मातम छाया हुआ है और लखनऊ में उत्सव मनाया जा रहा है,मैं देशवासियों से पूछता हूं, आप कुचलने वालों का साथ देंगे या कुचले जाने वाले के लिए लड़ेंगे।पुलिस लाइन सीतापुर से। pic.twitter.com/Ovzfqh35NG
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 5, 2021