• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. Rahul Gandhi and Priyanka arive in Lakhimpur Kheri
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (00:52 IST)

मृतक किसानों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका, लवप्रीत के माता-पिता को सीने से लगा बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे

मृतक किसानों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका, लवप्रीत के माता-पिता को सीने से लगा बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे - Rahul Gandhi and Priyanka arive in Lakhimpur Kheri
लखीमपुर खीरी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात यहां पलिया तहसील पहुंचा और उसने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए 4 किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं। प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी अतिथि गृह में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिंसा में जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से भी मुलाकात की। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज लखीमपुर जाएंगे और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से 4 किसान थे।
ये भी पढ़ें
भूकंप से थर्राया पाकिस्तान, 20 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल