• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2012 (16:47 IST)

कैसे उठी 'सोलर सुनामी' देखें वीडियो..

विकिरण के डर से विमानों के रास्ते बदले

कैसे उठी ''सोलर सुनामी'' देखें वीडियो.. -
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अधिकारिक तौर पर माना है कि सूर्य से उठी जबरदस्त सौर आंधी से बड़े पैमाने विकीरण हो सकता है। इस सोलर सुनामी की धरती के चुंबकीय क्षेत्र की टक्कर मंगलवार को हुई। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2003 के बाद इसे सूर्य से आने वाला सबसे बड़ा सौर तूफान माना जा रहा है। इसकी वजह सूर्य में मौजूद प्रोटानों की रफ्तार दोगुनी होने को माना जा रहा है।

नासा के मुताबिक सूर्य आ रहा सौर विकीरण इंसानों के लिए नुकसानदेह नहीं है। लेकिन इस विकिरण का सेटेलाइटों के कामकाज और शॉर्ट वेव रेडियो पर असर पड़ सकता है। यह तूफान पृथ्वी के वायुमंडल से बुधवार को भी टकराता रहेगा। इससे ध्रुवीय इलाकों में सेटेलाइट संचार प्रणाली पर असर पड़ सकता है। यही वजह है कि कई विमान सेवाओं ने अपने रास्ते बदलने का फैसला किया है।