गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. हँसगुल्ले
Written By WD

मजेदार हंसगुल्ले : तुम्हें शर्म आनी चाहिए

फंडू जोक्स
FILE

एक पिता ने अपने पुत्र से कहा - बेटा! तुम्हें शर्म आनी चाहिए। लिंकन जब तुम्हारी उम्र का था, वह नेता बन चुका था और कठिन परिश्रम किया करता था।
पुत्र ने जवाब दिया - लेकिन पिताजी, जब लिंकन आपकी उम्र का था, तो वह अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया।