बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. target killing, kashmiri pandit killed in shopian
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (13:31 IST)

टारगेट किलिंग, सेब के बागान में कश्मीरी पंडित की हत्या

target killing
शोपियां। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को शोपियां जिले में एक सेब के बागान में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने हत्या कर दी। हमले में कश्मीरी पंडित का एक भाई भी घायल हुआ है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है। वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए। हमले के वक्त दोनों भाई सेब के बागान में काम कर रहे थे। हादसे में घायल पिंटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच जम्मू कश्मीर के LG ने एक बयान जारी कर कहा कि आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे।
 
कश्मीर घाटी में पिछले एक हफ्ते में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं। नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी। बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे।
 
इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए सवाल किया कि कश्मीर नीति क्यों फैल हुई, बताया जाना चाहिए। AIMIM नेता ओवैसी ने भी इस आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 
ये भी पढ़ें
उदयपुर में फिर धारा 144, जानिए आखिर अब क्या है कारण