शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. target killing : sub inspecter killed in Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (09:03 IST)

टारगेट किलिंग : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की हत्या

टारगेट किलिंग : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की हत्या - target killing : sub  inspecter killed in Jammu Kashmir
पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में टारगेट किलिंग की एक और घटना को अंजाम देते हुए आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर फारुक अहमद मीर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारी।
 
पुलिस ने कहा कि आईआरपी में तैनात संबूरा निवासी सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर का शव उसके गांव में धान के खेत से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकला था, जहां आतंकवादियों ने पिस्तौल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
 
मीर शाम को अपने धान के खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था और जब वह घर नहीं लौटा तो उसका परिवार उसकी तलाश करने गया तथा उसका शव खेतों में पड़ा मिला।
 
शव मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हत्यारों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस साल ‘लक्षित हमलों’ में 9 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और उनमें से सात की गोली लगने से मौत हुई है।
 
ये भी पढ़ें
जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन विभाग के बीट वॉचर पर बाघ का हमला