गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Officer injured in Kupwara firing dies
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (12:48 IST)

Kupwara firing: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

Kupwara firing: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर - Officer injured in Kupwara firing dies
जम्मू। लोलाब कुपवाड़ा (Lolab Kupwara) में गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक गैर-कमीशन अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी के दौरान घायल हुए सेना के एनसीओ (Army NCO) ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 1 आतंकी भी मारा गया है।

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आज सुबह छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया जिससे यह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta