गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. SOG and RR surrounded the terrorists at Trimukha Top
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (23:25 IST)

JK : त्रिमुखा टॉप पर SOG और RR ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

त्रिमुखा टॉप पर SOG और RR ने आतंकियों को घेरा

JK : त्रिमुखा टॉप पर SOG और RR ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी - SOG and RR surrounded the terrorists at Trimukha Top
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया, जो अब तक जारी है।
 
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच प्रारंभिक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
I.N.D.I.A गठबंधन बजट के विरोध में करेगा प्रदर्शन, खरगे के घर बैठक में बनी सहमति