गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Chance of rain and snowfall in Kashmir from 29 February to 3 March
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (17:03 IST)

Kashmir weather : कश्मीर के बर्फबारी और बारिश, IMD ने किया अलर्ट

29 फरवरी से 3 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

Kashmir weather : कश्मीर के बर्फबारी और बारिश, IMD ने किया अलर्ट - Chance of rain and snowfall in Kashmir from 29 February to 3 March
Kashmir snowfall and rain : कश्मीर (Kashmir) के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी (Snowfall) जबकि मैदानी इलाकों में बारिश (rain) हुई। अधिकारियों ने श्रीनगर में यह जानकारी दी। गुलमर्ग (Gulmarg) के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट (ski resort) और सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट और कोकेरनाग सहित कश्मीर के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। आईएमडी (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट किया है।

 
29 फरवरी से 3 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना : उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। आईएमडी ने बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट किया है। मौसम संबंधी परामर्श में मौसम कार्यालय ने कहा कि एक अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में 29 फरवरी की रात या 1 मार्च की सुबह से 3 मार्च की दोपहर तक व्यापक मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

 
हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका : परामर्श में कहा गया है कि मौसम प्रणाली के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों की अन्य प्रमुख सड़कों सहित हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। परामर्श में बर्फीले इलाकों के लोगों को ढलानदार और हिमस्खलन-संभावित इलाकों में जाने से बचने की चेतावनी दी गई है और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
OnePlus Watch 2 : सिर्फ 60 मिनट में होगी फुल चार्ज, 100 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी, जानिए क्या है कीमत