गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. blast in udhampur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (09:01 IST)

अमित शाह के दौरे से पहले खड़ी बसों में ब्लास्ट, 8 घंटों में 2 धमाकों से दहला उधमपुर

अमित शाह के दौरे से पहले खड़ी बसों में ब्लास्ट, 8 घंटों में 2 धमाकों से दहला उधमपुर - blast in udhampur
उधमपुर/जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटों में बसों में हुए 2 धमाकों से शहर दहल गया। पहला धमाका रात करीब 10:30 बजे हुआ जबकि दूसरा धमाका सुबह 6 बजे हुआ। शुरुआती जांच में धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है।
 
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार रात एक खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट होने से दो लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उसमें विस्फोट हुआ।
 
विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
आज सुबह 6 बजे बस स्टैंड में खड़ी बस में जोरदार धमाका हुआ। इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।