• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp, WhatsApp features
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जून 2016 (15:53 IST)

व्हाट्‍सएप में आ रहे हैं ये दो शानदार फीचर्स

व्हाट्‍सएप में आ रहे हैं ये दो शानदार फीचर्स - WhatsApp, WhatsApp features
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी व्हाट्‍सएप में नए फीचर्स जोड़ रही है। वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सएप्प में म्यूजिक शेयरिंग फीचर और बड़े इमोजी फीचर भी जुड़ने वाले हैं। इससे पहले हाल ही में ग्रुप मेंशन फीचर और ग्रुप लिंक इनवाइट जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
म्यूजिक फीचर से यूजर अपने से जुड़े लोगों को गाने भेज सकेंगे और एपल म्यूजिक से भी लिंक कर सकेंगे। अभी ऑडियो फाइल के ऑप्शन में ये सुविधा नहीं है। एपल iOS 10 में बड़े इमोजी को खास जगह दी गई है। नया इमोजी साधारण इमोजी की तुलना में तीन गुना बड़े होगा। 
ये भी पढ़ें
एन.एस. विश्वनाथन होंगे रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर