व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी व्हाट्सएप में नए फीचर्स जोड़ रही है। वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सएप्प में म्यूजिक शेयरिंग फीचर और बड़े इमोजी फीचर भी जुड़ने वाले हैं। इससे पहले हाल ही में ग्रुप मेंशन फीचर और ग्रुप लिंक इनवाइट जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
म्यूजिक फीचर से यूजर अपने से जुड़े लोगों को गाने भेज सकेंगे और एपल म्यूजिक से भी लिंक कर सकेंगे। अभी ऑडियो फाइल के ऑप्शन में ये सुविधा नहीं है। एपल iOS 10 में बड़े इमोजी को खास जगह दी गई है। नया इमोजी साधारण इमोजी की तुलना में तीन गुना बड़े होगा।