• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp to stop working on these phones in 2018
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (11:19 IST)

इन स्मार्टफोन्स पर अगले साल से बंद हो सकता है WhatsApp, कहीं आपका फोन तो शामिल नहीं

इन स्मार्टफोन्स पर अगले साल से बंद हो सकता है WhatsApp, कहीं आपका फोन तो शामिल नहीं - WhatsApp to stop working on these phones in 2018
कुछ WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है। WhatsApp ने उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट जारी की है, जिन पर 31 दिसंबर, 2018 के बाद WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा।
 
खबरों के अनुसार जो यूजर्स अभी भी Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग कर रहे हैं, उनके फोन के लिए WhatsApp नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगा। यह भी बताया जा रहा है कि नोकिया S40 पर काम कर रहे मोबाइल फोन पर WhatsApp के कुछ फीचर्स कभी भी चलना बंद हो सकते हैं।
 
WhatsApp के अनुसार एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा।
 
WhatsApp की ओर से कहा गया है कि कंपनी इन प्लेटफॉर्म्स के लिए नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगी। इसके चलते इसके कुछ फीचर्स अपने आप काम करना बंद कर देंगे।

WhatsApp का कहना है कि जब वह आने वाले सात साल पर फोकस करता है, तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर है जिनका लोग ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। पिछले वर्ष 31 दिसंबर 2017 के बाद 'ब्लैकबेरी OS', 'ब्लैकबेरी 10', 'Windows Phone 8.0' और बाकी पुराने प्लैटफार्म्स के लिए WhatsApp बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
सरकारी बैंकों ने आपकी कमाई पर लगाई सेंध, डिजिटल ट्रांजेक्शन के नाम पर इकट्ठा किए 10 हजार करोड़ रुपए