• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp to block you from taking screenshots of disappearing messages
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (19:00 IST)

Whatsapp New Update : होने वाला है बड़ा बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर

Whatsapp New Update : होने वाला है बड़ा बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर - WhatsApp to block you from taking screenshots of disappearing messages
Whatsapp New Update : सोशल मीडिया ऐप Whatsapp यूजर्स की सिक्योरिटी और सुविधा को लेकर लगातार काम कर रहा है। पिछले दिनों Whatsapp की सिक्योरिटी की लेकर उठ रहे सवालों के बीच मेटा ने कई बदलाव किए और अब व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आने की खबरें हैं।

व्हाट्सएप में अब एक नया अपडेट आने वाला है। इसके बाद यूजर गायब मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। खबरों के मुताबिक कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और बीटा टेस्ट वर्जन में है।

जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लांच को लेकर अभी कोई टाइमलाइन सामने नहीं आई है। 
 
नए फीचर पर भी काम : Whatsapp एक नए आसान फीचर पर काम कर रहा है, जो आपको वन-टाइम शो मैसेज के स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। इस अपडेट के आने के बाद वन टाइम शो होने वाले मैसेस का स्क्रीन शॉट लेने से अब ऐप में रोकने के फीचर होंगे।

Whatsapp का यह नया अपडेट बेहद खास है। इसे डिवाइस की गोपनीयता भंग करने से रोकने वाली सुविधाओं के रूप में देखा जा रहा है।

इससे ऑटो डिलीट संदेश के स्क्रीनशॉट लेने की क्षमता को ब्लॉक करने से गोपनीयता में सुधार करने में मदद मिलेगी। खबरों के अनुसार यह केवल एंड्रॉइड के लिए बीटा वर्जन पर है। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mahakal Lok : PM मोदी ने महाकाल लोक राष्ट्र को किया समर्पित, करेंगे संबोधित Live update