शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter working on this new big feature
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (19:03 IST)

Twitter का धांसू नया फीचर, आसान होगी आपकी शॉपिंग

Twitter का धांसू नया फीचर, आसान होगी आपकी शॉपिंग - Twitter working on this new big feature
Twitter एक नए शॉपिंग फीचर 'प्रोडक्ट ड्रॉप्स' की टेस्टिंग कर रहा है। विभिन्न व्यापारियों से आने वाले प्रोडक्ट रिलीज का पूर्वावलोकन करेगा।

नया फीचर ब्रांडों को बिक्री पर जाने से पहले वस्तुओं को छेड़ने देगा और यूजर्स इन-ऐप सूचनाओं के माध्यम से रिलीज से पहले याद दिलाने के लिए साइनअप कर सकते हैं।
 
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि प्रोडक्ट ड्रॉप्स के साथ, जब कोई व्यापारी आगामी लॉन्च के बारे में ट्वीट करता है, तो आपको ट्वीट के नीचे 'रिमाइंड मी' बटन दिखाई देगा।
 
लॉन्च के दिन, यूजर्स को उनके नोटिफिकेशन टैब में ड्रॉप के 15 मिनट पहले और समय पर एक इन-ऐप नोटिफिकेशन मिलेगा, ताकि वे मर्चेंट की वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले पहले व्यक्ति हो सकें।
ये भी पढ़ें
इसराइल, रूस और ताइवान के दूतावास Koo पर