• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Shiomi will step in the offline market of 100 cities
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (19:45 IST)

देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में कदम रखेगी शियोमी

देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में कदम रखेगी शियोमी - Shiomi will step in the offline market of 100 cities
इंदौर। ऑनलाइन बिक्री से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पैर जमाने वाली शियोमी इंडिया ने अब ऑफलाइन बाजार पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। कम्पनी की योजना चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक ऑफलाइन बाजार में अपनी मौजूदगी को 39 शहरों से बढ़ाकर 100 शहर तक पहुंचाने की योजना है। 
 
शियोमी इंडिया के प्रबंध ​निदेशक (एमडी) मनु कुमार जैन ने कहा हमें उम्मीद है कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक​ हम देश के 100 शहरों के ऑफलाइन बाजार में मौजूद होंगे। 
 
उन्होंने बताया कि ​​​फिलहाल देश के 39 शहरों में शियोमी के करीब 2,500 आउटलेट (खुदरा बिक्री केंद्रों) चल रहे हैं। 100 शहरों के बाजारों में कदम रखने के बाद इन स्टोरों की तादाद दोगुनी बढ़कर 5,000 पर पहुंच सकती है।
 
जैन ने बताया, 'अब हमारा लगभग 30 प्रतिशत स्मार्टफोन कारोबार ऑफलाइन बाजार के जरिए ​हो रहा है। एक साल पहले तक स्थिति एकदम अलग थी और तब हमारी कुल स्मार्टफोन बिक्री का पांच प्रतिशत से भी कम हिस्सा ऑफलाइन बाजार से आता था। 
 
भारतीय स्मार्टफोन बाजार के तेजी से विस्तार का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2017-18 के दौरान देश में सभी कंपनियों के 12.5 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे। दिसंबर में खत्म होने वाले मौजूदा कैलेंडर वर्ष में यह तादाद बढ़कर 14 करोड़ स्मार्टफोन पर पहुंच सकती है। जैन ने अनुमान जताया कि अगले चार-पांच साल में भारत का सालाना स्मार्टफोन बाजार 20 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट का हो जाऐगा। 
 
ये भी पढ़ें
बुराड़ी में 11 लोगों मौतों के बाद भी रहस्य बरकरार, फिर चर्चा में आया 'तंत्र मंत्र'