• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Play India Scholarship scheme
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 1 जुलाई 2018 (19:05 IST)

'खेलो इंडिया' स्कॉलरशिप स्कीम हेतु चयन मुकाबले संपन्न

'खेलो इंडिया' स्कॉलरशिप स्कीम हेतु चयन मुकाबले संपन्न - Play India Scholarship scheme
इंदौर। केंद्रीय खेल मंत्रालय की 'खेलो इंडिया' के तहत प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप हेतु टेबल टेनिस के चयन ट्रायल्स के मुकाबले स्थानीय अभय प्रशाल में संपन्न हो गए। चयनित 50 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष आगामी 8 वर्षों तक प्रति खिलाड़ी 5 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शीघ्र ही कर दी जाएगी। 
 
गत 5 दिनों से 18 टेबल टेनिस टेबल पर जारी मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट आदि भी किए गए। इनके साथ ही चयन मुकाबलों के परिणामों को आधार मानते हुए शीघ्र ही 50 खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। 
 
मुकाबलों के अंत में देश के विभिन्न राज्यों से चयन मुकाबलों में भाग लेने आए 67 खिलाड़ियों तथा बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया। एशियन टेबल टेनिस यूनियन के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि थे। 
 
इनके साथ ही भारत में पदस्थ विदेशी प्रशिक्षक मेसिमो कांसटेनटिनी ने पूर्व राष्ट्रीय विजेता एवं अर्जुन अवार्डी मनजीत दुआ खेलो इंडिया के प्रोजेक्ट हेतु दिल्ली के मोहम्मद अली, देश के टेबल टेनिस की एकमात्र द्रोणाचार्य अवार्डी भवानी मुखर्जी तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने विशेष अतिथि के रुप में खिलाड़ियों को संबोधित किया। 
 
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के व्हीके गुलाटी तथा सुमन पारीख, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, निलेश वेद, आर.सी. मोर्या भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गंगराड़े ने किया तथा गौरव पटेल ने आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें
ली चोंग वेई ने 12वीं बार मलेशिया ओपन का खिताब जीता