मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lee Chong Wei Malaysia Open Badminton Japan
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , रविवार, 1 जुलाई 2018 (20:49 IST)

ली चोंग वेई ने 12वीं बार मलेशिया ओपन का खिताब जीता

ली चोंग वेई ने 12वीं बार मलेशिया ओपन का खिताब जीता - Lee Chong Wei Malaysia Open Badminton Japan
कुआलालम्पुर। मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई ने जापान के युवा शटलर केंटो मोमोटा को 21-17, 23-21 से हराकर रिकार्ड 12वीं बार मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता।


स्थानीय खिलाड़ी ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनायी और उदीयमान स्टार मोमोटा को सीधे गेम में हराया। महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जु यिंग ने चीन की ही बिंगजियाओ को 22-20, 21-11 से हराकर खिताब जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत