बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lee Chong Wei, Match Fixer, BWF
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (19:47 IST)

ली चोंग वेई से मैच फिक्सर ने किया था संपर्क

Lee Chong Wei
कुआलालम्पुर। दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने मैच फिक्सर की पेशकश को ठुकराया था और कहा कि मलेशिया के 2 बैडमिंटन खिलाड़ियों के कथित फिक्सिंग के लिए जांच के दायरे में होने से वे 'लज्जित' हैं।


विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी ली ने कहा कि कुछ साल पहले उनसे पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। मलेशिया के 'न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स' समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ली ने कहा कि मेरे लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रीय गौरव पहले आता है और इसे बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी का यह खुलासा पिछले सप्ताह की उस खबर के बाद आया है, जिसमें कहा गया था विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) संदिग्ध मैच फिक्सिंग के लिए मलेशिया के 2 खिलाड़ियों की जांच कर रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों को इस महीने के आखिर में सिंगापुर में बीडब्ल्यूएफ सुनवाई से गुजरना होगा और दोषी पाए जाने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच रद्द