रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Harry Kane
Written By
Last Updated : रविवार, 1 जुलाई 2018 (17:04 IST)

FIFA WC 2018 : केन ने कहा, विश्व कप के प्रत्येक मैच में गोल कर सकता हूं

FIFA WC 2018 : केन ने कहा, विश्व कप के प्रत्येक मैच में गोल कर सकता हूं - Harry Kane
रेपिनो (रूस)। विश्व कप के अपने पहले 2 मैचों में 5 गोल करने वाले इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन का मानना है कि रूस में वे प्रत्येक मैच में गोल करने में सक्षम हैं।
 
 
'गोल्डन बूट' की दौड़ में केन शीर्ष पर चल रहे हैं लेकिन बेल्जियम के खिलाफ टीम की 0-1 की हार के दौरान कोच गैरेथ साउथगेट ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रखा जिससे कि वेइंग्लैंड के कोलंबिया के खिलाफ अंतिम 16 मुकाबले के लिए तरोताजा रह सकें।
 
अपने पिछले मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले केन को हालांकि यकीन है कि वे इस मैच की फॉर्म को आगे बढ़ा पाएंगे। केन ने ब्रिटेन के समाचार पत्रों से कहा कि शायद अगर मैं बेल्जियम के खिलाफ खेलता और गोल नहीं कर पाता तो सोच रहा होता कि मैंने पिछले मैच में गोल नहीं किया। लेकिन मैं हैट्रिक बनाने के बाद इस मैच में खेलूंगा और मैं कोलंबिया के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण मैच के लिए तैयार हूं।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल मुझे लगता है कि मैं अपने प्रत्येक मैच में गोल कर सकता हूं, विशेषकर जब चीजें आपके पक्ष में हों तब आप मैदान में उतरने के लिए इंतजार नहीं कर पाते। (भाषा)