गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, India England ODI
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (19:05 IST)

भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी

भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी - Ben Stokes, India England ODI
लंदन। हरफनमौला बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान स्टोक्स की बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की थी।
 
 
स्टोक्स को पूरा आराम देने के लिए भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। ईसीबी ने कहा कि अगर स्टोक्स पूरी तरह फिट हुए तो भारत के खिलाफ आठ जुलाई को खेले जाने वाली अंतिम टी 20 की टीम में उन्हें शामिल किया जा सकता है। इससे पहले वह पांच जुलाई को डरहम के लिए यॉर्कशर के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में खेलेगे।
 
ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर अगर वह अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो भारत के खिलाफ 8 जुलाई को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
 
इंग्लैंड टीम में फार्म में चल रहे जोस बटलर, जैसन राय और जोनी बेयरस्टा को भी जगह मिली है। श्रृंखला का पहला मैच 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम), दूसरा मैच लॉर्ड्‍स (14 जुलाई) और हेडिंग्ले (लीड्स) में 17 जुलाई को अंतिम मैच खेला जाएगा।
 
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टा, जेक बॉल, जोस बटलर, टाम कुर्रान, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली और मार्क वुड। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रानी रामपाल होंगी 'महिला हॉकी विश्व कप' में भारत की कप्तान