रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. former finance minister chidambaram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जून 2018 (14:02 IST)

चिदंबरम ने पूछा- एक डॉलर की कीमत 40 रुपए वाले ‘अच्छे दिन' कब आएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने रुपए के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर वो 'अच्छे दिन' कब आएंगे जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपए होगी। - former finance minister chidambaram
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने रुपए के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर वो 'अच्छे दिन' कब आएंगे जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपए होगी।  
 
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा वाले 'अच्छे दिनों' का इंतज़ार है, जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपए होगी। कांग्रेस ने गुरुवार को रुपए के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘शर्मनाक और काला दिन’ करार दिया था और कहा था कि इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, भारत का रुपया तो कमज़ोर होकर एक डॉलर के मुकाबले 69.10 हो गया। वादा था- एक डॉलर 40 रुपए करने का।  
 
उन्होंने कहा कि स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपए हुआ। वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपए वापस लाने का। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, ‘जुमले बने अच्छे दिन, कहां गए वो सच्चे दिन? 
 
ये भी पढ़ें
भाजपा के लिए बुरी खबर, गठबंधन तोड़ सकती है सुभासपा