गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. P Chidambaram's Relative Abducted and Murdered in Tamil Nadu
Written By

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम के रिश्तेदार की अवैध संबंधों को लेकर हत्या

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम के रिश्तेदार की अवैध संबंधों को लेकर हत्या - P Chidambaram's Relative Abducted and Murdered in Tamil Nadu
चेन्नई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम के संबंधी शिवमूर्ति का अपहरण कर हत्या कर दी गई है।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिवमूर्ति एक होजरी की फैक्टरी चलाते थे। उनका अपहरण कर मेट्टुपालायम के निकट कारामदई के जंगलों में ले जाकर हत्या कर दी गई। 47 वर्षीय शिवमूर्ति का शव होशूर के निकट केरावारल्ली डैम से मिला।
 
पुलिस ने बताया कि शिवमूर्ति के गायब होने की सूचना उनके पिता चिन्नासामी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोमवार से लापता है। पुलिस ने जीपीएस सिस्टम के जरिये उनकी कार पर नजर रखी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही पुलिस पेट्रोल टीम ने अम्बुर तालुक में मंगलवार की रात को एक कार को रोका। कार में तीन लोग सवार थे।
 
कार में सवार विमल मणिभारती और गोथम से पूछताछ की गई तो उनके बयानों में विरोधाभास नजर आया। तीनों को अंबुर तालुका थाने लाकर गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने शिवमूर्ति के अपहरण और उनकी हत्या की बात कबूल की।
 
पुलिस से पूछताछ में तीनों ने बताया कि हत्या करने में शिवमूर्ति का मित्र मूर्ति भी शामिल था। उन्होंने बताया कि मूर्ति की पत्नी के शिवमूर्ति के साथ अवैध संबंध थे। मूर्ति की पत्नी शिवमूर्ति की फैक्टरी में काम करती है। मूर्ति के कहने पर उन्होंने हत्या को अंजाम दिया और शव को डैम में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानादेही पर होशूर के निकट शिवमूर्ति के शव को डैम से निकाला। पुलिस इस मामले में मूर्ति की तलाश कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, HAL की हवाई पट्‍टी से भरी थी उड़ान