• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Congress, Rupee, Dollar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (15:15 IST)

कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कब होगी डॉलर की कीमत 45 रुपए

कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कब होगी डॉलर की कीमत 45 रुपए - Narendra Modi, Congress, Rupee, Dollar
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि आखिर एक डॉलर की कीमत 45 रुपए कब होगी। दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था।


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रिय मोदीजी, आपने रुपए के अवमूल्यन की तुलना मनमोहन सिंह की उम्र से करते हुए उनका मजाक बनाया था। अब डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर चला गया है और आपकी उम्र को पार कर गया है।

उन्होंने कहा, एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत कब 45 होगी जैसा कि आपने वादा किया था? दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था।

उन्होंने तंजभरे लहजे में कहा था कि जिस तरह रुपया कमजोर हो रहा है, उससे लगता है कि यह मनमोहन सिंह की उम्र को पार कर जाएगा। गौरतलब है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपए पर आ गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विरासत में मिली राजनीति से क्या राहुल कर पाएंगे न्याय...