मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A, Hanuma Vihari, Prithvi Sav, Century,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (23:25 IST)

हनुमा विहारी और पृथ्वी साव के शतक से भारत 'ए' त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में

हनुमा विहारी और पृथ्वी साव के शतक से भारत 'ए' त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में - India A, Hanuma Vihari, Prithvi Sav, Century,
नॉर्थम्प्टन। हनुमा विहारी (147) और पृथ्वी साव (102) के शतकों के बाद अक्षर पटेल के चार विकेट के बूते भारत 'ए' ने तीन देशों की एकदिवसीय टूर्नामेंट में आज वेस्टइंडीज 'ए' को 203 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में भारत 'ए' का सामना इंग्लैंड लायन्स से होगा। 

 
भारत के 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 37.4 ओवर में 151 रन पर समेट दिया। अक्षर पटेल ने 34 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि दीपक चहर को दो सफलता मिली। 
 
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को चौथे ओवर में दोहरा झटका लगा। चेमार होल्डर (70 रन पर तीन विकेट) ने तीन गेंद के भीतर सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (5) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) को पैवेलियन की राह दिखा दी। 
 
इसके बाद साव और विहारी की 160 रन की साझेदारी को भी होल्डर ने ही तोड़ा। साव ने 90 गेंद की पारी में 16 चौके की मदद से 102 रन बनाए। विहारी पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने 131 गेंद की पारी में पांच छक्के और 13 चौके लगाए। 
 
साव के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा (21), विजय शंकर (28) और इशान किशन (नाबाद 21) ने विहारी का अच्छे से साथ दिया। इशान ने 16 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से चंद्रपाल हेमराज से 46 गेंद में सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड का 143 रन से निकाला दम