गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team, Jaspreet Bumrah, Washington Sunder
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जून 2018 (23:23 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बुमराह, सुंदर बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बुमराह, सुंदर बाहर - Indian cricket team, Jaspreet Bumrah, Washington Sunder
डबलिन। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।


आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान बुमराह के बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। बुमराह का बाहर होना टीम के लिए झटके की तरह है क्योंकि वे आखिर के ओवरों के विशेषज्ञ हैं। उनके 12 जुलाई से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट होने की संभावना है।

सुंदर टखने की चोट के कारण टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। मंगलवार को मलाहाइड में भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय उन्हें यह चोट लगी। बीसीसीआई जल्द ही दोनों की जगह लेने वाले नामों की घोषणा करेगी। सूत्रों के मुताबिक शारदुल ठाकुर और दीपक ठाकुर के नामों पर चर्चा हो रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप में पहली बार भिड़ेंगे क्रोएशिया-डेनमार्क