शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Motorola TV With Android TV 9.0 Launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (15:51 IST)

Motorola की भारतीय टीवी बाजार में इंट्री, लांच किया सस्ता स्मार्ट TV

Motorola की भारतीय टीवी बाजार में इंट्री, लांच किया सस्ता स्मार्ट TV - Motorola TV With Android TV 9.0 Launched
मोटोरोला (Motorola) ने भारत के टीवी मार्केट में कदम रख दिया है। Motorola ने 6 टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। ये सभी एंड्रायड 9.0 वर्जन पर काम करेंगे। मोटोरोला के 31 इंच HDR टीवी की कीमत 13,999 रुपए है।          Motorola Android 9 TV के फीचर्स
  • एंड्रायड वर्जन : 9.0
  • डिस्प्ले : autuneX डिस्प्ले टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है।
  • स्टोरेज : 2.25 GB RAM, 16 GB इंटरनल स्टोरज।
  • ग्राफिक्स प्रोसेसिंग : Mali 450 GPU दिया गया है।
  • ऑडियो : डॉल्वी विजन
इसके अलावा मोटोरोला ने मोटो ई6एस (Moto E6S) स्मार्टफोन 7,999 रुपए की कीमत पर लांच किया है। मोटोरोला का स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में शाओमी के एमआई टीवी को टक्कर देगा। 
 
कंपनी के मुताबिक फ्लिपकार्ट की साझेदारी के साथ मोटोरोला ने एंड्रायड 9.0 स्मार्ट टीवी 6 वेरिएंट में लांच किए हैं, जो एचडी रेडी, फुल एचडी, और अल्ट्रा एचडी (4के) फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है। मोटोरोला स्मार्ट टीवी के 4के रेंज एचडीआर10 के साथ डॉल्वी विजन और आईपीएस पैनल से लैस है।
ये भी पढ़ें
क्या CM कमलनाथ के घर के बाहर धरना दे रहे बेरोजगार युवकों पर बरसाई गईं लाठियां...जानिए सच...